Alia Bhatt Biography in Hindi |आलिया भट्ट जीवन परिचय
आलिया भट्ट का नाम बॉलीवुड की यंगेस्ट एक्ट्रेस की सूची में सबसे ऊपर गिना जाता है । यह एक ऐसी फिल्म अभिनेत्री हैं जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में भारतीय फिल्म जगत में अपनी एक पहचान बनाई तथा अपने अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल भी जीता ।
जीवन परिचय | |
---|---|
वास्तविक नाम | आलिया भट्ट |
उपनाम | अलू |
व्यवसाय | अभिनेत्री |
मुंबई में के प्रसिद्ध निर्देशक निर्माता एवं स्क्रिप्ट राइटर महेश भट्ट तथा अभिनेत्री एवं निर्देशिका सोनी राजदान के घर जन्मी आलिया भट्ट देखने में बहुत अधिक ग्लैमरस तथा क्यूट नजर आती हैं । आलिया भट्ट को इनके फैमिली मेंबर प्यार से आलू कह कर पुकारते हैं ।
इनकी बड़ी बहन पूजा भट्ट भी सन 1990 के दशक में भारतीय फिल्मों में ख्याति बटोर चुकी हैं । पूजा भट्ट की सुपरहिट फिल्म दिल है कि मानता नहीं को लोग आज भी नहीं भूले हैं । तो आइए इस लेख में इस प्यारी सी फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट के बारे में जानते हैं ।
व्यक्तिगत जीवन | |
जन्मतिथि | 15 मार्च 1993 |
आयु (2017 के अनुसार) | 24 वर्ष |
जन्मस्थान | मुंबई, महाराष्ट्र, भारत |
राशि | मीन |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
गृहनगर | मुंबई, महाराष्ट्र, भारत |
स्कूल/विद्यालय | जमनाबाई नरसी स्कूल, मुंबई |
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय | लागू नहीं |
शैक्षिक योग्यता | 10 वीं पास |
शारीरिक संरचना Alia Bhatt Height and Physique
आलिया भट्ट की हाइट सामान्य लड़कियों जैसी है तथा इनकी हाइट 5 फुट 3 इंच है । इनका वजन लगभग 54 किलोग्राम है । आंखों का रंग काला तथा बालों का रंग हल्का भूरा है ।
शारीरिक संरचना | |
लम्बाई | से० मी०- 160 मी०- 1.60 फीट इन्च- 5′ 3” |
वजन/भार (लगभग) | 54 कि० ग्रा० |
शारीरिक संरचना (लगभग) | 33-26-34 |
आँखों का रंग | काला |
बालों का रंग | हल्का भूरा |
पढ़ाई लिखाई Alia Bhatt Educational Qualification in Hindi
आलिया भट्ट की रूचि पढ़ाई लिखाई में शुरू से ही नहीं थी । उनका इंटरेस्ट बॉलीवुड में अभिनेत्री बनने का था तथा उनके माता-पिता भी उन्हें अभिनेत्री ही बनाना चाहते थे । इसलिए उन्होंने केवल 10th क्लास तक की पढ़ाई की और उसके बाद पढ़ाई छोड़ कर फिल्म जगत में अपना कैरियर बना लिया । फिल्म जगत में उन्हें सफलता भी प्राप्त हुई तथा आज भी एक सफल अभिनेत्री हैं ।
स्कूल/विद्यालय | जमनाबाई नरसी स्कूल, मुंबई |
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय | लागू नहीं |
शैक्षिक योग्यता |
फिल्म कैरियर Alia Bhatt Film Carrer in Hindi
आलिया भट्ट ने केवल 6 वर्ष की उम्र में ही अक्षय कुमार की फिल्म संघर्ष में बाल कलाकार के रूप से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी । लेकिन लीड रोल में इन्होंने सन 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से शुरुआत की थी । यह फिल्म एक सुपरहिट फिल्म रही थी तथा इस फिल्म में आलिया भट्ट के अभिनय को बहुत अधिक सराहा गया था ।
डेब्यू | फिल्म अभिनय : संघर्ष (1999, एक बाल कलाकार के रूप में)
स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012, प्रमुख भूमिका में) |
आलिया भट्ट से संबंधित विवाद Alia Bhatt Controversy in hindi
वैसे तो आलिया भट्ट की उम्र इतनी अधिक नहीं है कि उनके विवादों की लिस्ट ज्यादा लंबी हो । उनके साथ केवल एक ही विवाद जुड़ा हुआ है, वह भी केवल संयोगवश ।
दरअसल उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के कुछ ही समय बाद आलिया भट्ट को समाजवादी पार्टी के द्वारा सैफई गांव में सैफई महोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया गया था, जिसे आलिया भट्ट ने स्वीकार कर लिया ।
इस बात की पूरे फिल्म जगत ने आलोचना की । उन्होंने कहा आलिया भट्ट को सैफई महोत्सव में नहीं जाना चाहिए था, क्योंकि मुजफ्फरनगर दंगों को समाजवादी पार्टी के द्वारा ही बढ़ाया गया था ।
आलिया भट्ट ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें मुजफ्फरनगर दंगों के बारे में जानकारी नहीं थी । यदि उन्हें पता होता तो वह प्रोगराम में नहीं जाती ।
पसंदीदा चीजें Favourite Things of Alia Bhatt in Hindi
आलिया भट्ट अपनी फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्शियस रहती हैं । इसलिए वह ज्यादा तला भुना हुआ नहीं खाती हैं । उनकी डाइट में ज्यादातर रागी चिप्स, फ्रेंच फ्राइज, दही चावल तथा मूंग की दाल का हलवा ही शामिल होता है, जो उन्हें बहुत पसंद है ।
उनके पसंदीदा कलाकार शाहरुख खान तथा गोविंदा है, तथा उनके फेवरेट फिल्म डायरेक्टर करण जौहर हैं । उन्हें शिमला, कुल्लू मनाली पसंद है और यदि उनके पालतू पशु की बात करें तो उन्हें बिल्ली बहुत अधिक पसंद है ।
पसंदीदा चीजें | |
पसंदीदा भोजन | रागी चिप्स, फ्रेंच फ्राइज़, रसगुल्ला, दही-चावल, मूंग दाल हलवा |
पसंदीदा अभिनेता | बॉलीवुड :- शाहरुख़ खान, रणबीर कपूर और गोविंदा हॉलीवुड :- लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) |
पसंदीदा अभिनेत्री | बॉलीवुड :- करीना कपूर और कंगना रनौत हॉलीवुड :- जेनिफर लॉरेंस (Jennifer Lawrence) |
पसंदीदा फिल्म निर्माता | सूरज बड़जात्या और करण जौहर |
पसंदीदा इत्र | गुच्ची |
पसंदीदा फैशन ब्रांड | Forever 21, Topshop |
पसंदीदा स्थान | हिमाचल प्रदेश, लंदन |
पसंदीदा रंग | लाल |
पसंदीदा खेल | हैंडबॉल |
पसंदीदा जानवर | बिल्ली |
प्रेम सम्बन्ध Affairs of Alia Bhatt in Hindi
आलिया भट्ट का नाम सबसे पहले रमेश दुबे के साथ जुड़ा जो कि उनके बचपन के क्लासमेट रहे हैं । उसके बाद अली दादरकर के साथ भी उनका नाम जुड़ा लेकिन वरुण धवन के साथ उनका नाम हमेशा ही सुर्खियों में रहता है ।
कुछ लोगों का तो यह भी मानना है कि वरुण धवन और आलिया भट्ट कुछ समय तक लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे । लेकिन आलिया भट्ट ने इस बात का खंडन कर दिया । फिलहाल आलिया भट्ट रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं और सुनने में आ रहा है कि दोनों एक दूसरे से शादी भी करने वाले हैं ।
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
बॉयफ्रैंड्स एवं अन्य मामले |
|
पति | लागू नहीं |
धन/संपत्ति संबंधित विवरण | |
कार संग्रह | ऑडी क्यू 5, ऑडी ए 6 |
वेतन | 4 – 5 करोड़ / फिल्म (भारतीय रुपए) |
संपत्ति (लगभग) | 13.2 करोड़ (भारतीय रुपए) |